ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी नौशाद कुरैशी ने नामांकन वापस लिया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 January, 2022 19:52
- 590

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 96 5112 2968
ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी नौशाद कुरैशी ने नामांकन वापस लिया
शाहजहांपुर। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के शाहजहांपुर की नगर विधानसभा से प्रत्याशी नौशाद कुरैशी ने अपना नाम वापस ले लिया है। नौशाद कुरैशी ने बताया कि वह ओवैसी की पार्टी की नीतियों से संतुष्ट नहीं है। साथ ही पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी उनसे लगातार चुनाव लड़ाने के लिए पैसों की डिमांड कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर ओवैसी की पार्टी से अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है और वह पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। नौशाद कुरैशी ने कहा कि वह हिंदू मुस्लिम एकता की बात करते हैं लेकिन ओवैसी की पार्टी सिर्फ एक वर्ग विशेष की बात करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह समाज सेवा के लिए लोगों के बीच जाते रहेंगे। उन्होंने नगर की जनता से अपील की है कि सभी लोग ऐसी पार्टी को वोट करें जो एकता की बात करती हो। नौशाद के नामांकन वापसी का सबसे बड़ा कारण पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पैसे की डिमांड करना रहा है। नौशाद कुरैशी ने यह भी बताया कि उन्होंने जैसे ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उन पर तमाम तरीके के आरोप लगाए गए जा रहे थे।
Comments