ओपन माइक स्टार शो में सूरमाओं ने बिखेरा हुनर का जलवा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 September, 2021 21:25
- 1561

Prakash Prabhaw News
लखनऊ
ओपन माइक स्टार शो में सूरमाओं ने बिखेरा हुनर का जलवा
शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट द्वारा ओपन माइक स्टार शो का भव्य आयोजन कराया गया शो के दौरान अभिनेता सुमित बाबू और मुख्य अतिथि के तौर पर (शेर ए अवध) मेजर आशीष चतुर्वेदी एवं विशेष अतिथि के तौर पर पदमन अमित सक्सेना मौजूद रहे रहे शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट की टीम ज्ञानेंद्र सिंह ओम त्रिपाठी (एंकर) शनाया (एंकर) और कजल ने शो को मैनेज किया
शो में लगभग 30 बच्चों ने अपने हुनर का बिखरा जिसमे उन्नति श्री, अक्षिता सिंह, पावनि, वैष्णवी चौरसिया, प्रणव, शशांक, अनुष्का, देव सैनी, भाविका श्रीवास्तव, विवेक, जया सिंह, शाहिद, विवेक शर्मा, नैंसी निगम, स्वाति सभी ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी शो की खास बात ये रही कि इसमे विवेक शर्मा को पब्लिक द्वारा स्टार परफ़ॉर्मर चुना गया तथा उन्नति श्री को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया शो के दौरान ही लखनऊ के हर्टविंनिंग कहे जाने वाले अभिनेता (सुमित बाबू) का जन्मदिवस भी मनाया गया इंस्टीटूट के ऑर्गेनाइजर ने एक इनिशिएटिव ( मातृछाया) ओपन माइक मंथली की शुरआत की उन्होंने बताया बच्चो की प्रतिभाओ को मंच देने के लिए हर सिटी में हर महीने ओपन माइक शो का आयोजन करेंगे।

Comments