12 रबीउल अव्वल के मौक़े पर ऑल इंडियन मेवाती समाज एसोसिएशन दो दिवसीय कार्यक्रम करेगा।

12 रबीउल अव्वल के मौक़े पर ऑल इंडियन मेवाती  समाज एसोसिएशन  दो दिवसीय कार्यक्रम करेगा।

ऑल इंडियन मेवाती समाज एसोसिएशन के  मोहल्ला में 12 रबीउल अव्वल के मौक़े पर हर साल होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सभा हुई।

सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशीर खान मेवाती ने की। मुशीर खान ने कहा मोहम्मद साहब की शिक्षायें, प्रवचन, ज़िंदगी जीने का, खाने पीने, उठने बैठने का तरीका किसी एक धर्म एक जाति के लिए नहीं था। आगे मुशीर खान ने कहा, मोहम्मद साहब ने आपस में भाई चारा एक दूसरे के प्रति मोहब्बत का पैगाम दिया है। 40 घर आगे, 40घर पीछे, 40घर दाहिने , 40 घर बाएं तक पड़ोसी की हद बताई है। वो पड़ोसी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, कोई भी हो सकता है।

अगर तुम्हारा पड़ोसी भूखा है और तुम खाना खा रहे हो तो तुम इस्लाम के बाहर हो, तुम्हारा पड़ोसी तुमसे नाराज़ है, या तुम्हारे कारण अगर पड़ोसी को जरा भी तकलीफ पहुंची तो तुम इस्लाम के बाहर हो।

तुम अपने पड़ोसी के हर सुख दुःख  को अपना समझो ये है मुसलमानों के लिए आदेश। अंत में मुशीर खान ने कहा, ऑल इंडिया मेवाती समाज एसोसिएशन परंपरागत सद्भावना कार्यक्रम करता आ रहा है। इस बार भी मेवाती मोहल्ला (भांडों मोहल्ला) चमन वाला मैदान में 3 सितंबर को सर्वधर्म एकता समारोह के नाम से एक कार्यक्रम होगा जिसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं को बुलाया गया है।

इस मंच से पूरे भारत में एक संदेश जायेगा कि हमारी जाती या धर्म कुछ भी हो, हम सब एक हैं। हमारी गंगा यमनी तहज़ीब सदियों से चली आ रही और हमेशा बनी रहेगी।

धर्म से पहले हम सब भारतीय है। हमारा दूसरा कार्यक्रम ईद मिलादुन्नबी 4 सितंबर को शाम 8 बजे से होगा जिसमें हमारे मौलाना गण नातख्वानी किरत व तकरीर करेंगे, देश में अमन शांति व एकता बनी रहे दुआ होगी। सभा में, रिजवान एडवोकेट, रईस अब्बासी, ज़ुबैर वारिस एडवोकेट, लड्डन चाचा, अनवर साहब, समीर मंसूरी, सलीम सिद्दकी, अय्यूब खान, शीमू, नसीम खान, गोटू, आदि लोग उपस्थित हुए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *