प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को रुकवाते हुए कालोनाइजर के खिलाफ कराई एफआईआर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 April, 2022 08:34
- 1147

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report-Vikram Pandey
अतिक्रमण हटाओ मुहिम में चला बुलडोजर हटाकर समान जब्त, प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को रुकवाते हुए कालोनाइजर के खिलाफ कराई एफआईआर
शहर में अतिक्रमण के चलते आज दादरी कस्बे में नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण जिन लोगों के द्वारा किया गया था उनके अतिक्रमण को नगरपालिका की टीम ने बुलडोजर से हटाकर जब्त कर लिया इस दौरान भारी पुलिस बल नगरपालिका की टीम के साथ मौजूद रही। इसके साथ ही बादलपुर कोतवाली के अंतर्गत धूम मानिकपुर गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध कालोनी काटने की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर जाकर काम रुकवा दिया और सभी निर्माण को एक सप्ताह में तोड़ने की बात कही है.
दादरी के कस्बा में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू किया गया है सड़कों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम बिल्डोजर द्वारा किया गया। सड़क किनारे रेहडी पटरी सहित अवैध रूप से घेरकर बैठे लोगों का सामान हटाते हुए बिल्डोजर से सड़क को साफ किया और जाम जैसी हर रोज पैदा स्थित से आने जाने वाले लोगो को निजात दिलाई। हालांकि इससे पहले नगर पालिका के द्वारा लोगों को अतिक्रमण को हटाने के लिए जागरूक किया था। लेकिन किसी ने नही सुनी जिसके बाद नगर पलिया ने ये बिल्डोजर चलकर सड़क को साफ किया।
जनपद में एक तरफ तो प्राधिकरण के बिल्डोजर भूमाफियाओं की कमर तोड़ रहा है वही दूसरी तरफ भूमाफिया चोरी-छिपे अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल दो को सूचना मिली कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धूम मानिकपुर गांव में खसरा नंबर 1801, 1802, 1770, 1749, 1752, 1753, 1762, 1751, 1750, 1769 की करीब 60 हजार वर्ग मीटर अधिसूचित जमीन पर पुरुषोत्तम एस्टेट के नाम से अवैध कालोनी काटी जा रही है। जीटी रोड से सटी इस जमीन पर रोड के साथ ही भवन निर्माण आदि कार्य किया जा रहा है। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को रुकवाते हुए कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बादलपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है।
प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक केआर वर्मा ने कहा है कि फोर्स मिलते ही अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के अवैध निर्माण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनमानस से अपील की है कि वे ऐसे व्यक्तियों के चंगुल में न फंसे। प्राधिकरण से जानकारी प्राप्त किए बिना इस तरह की प्रॉपर्टी न खरीदें। अन्यथा आपकी गाढ़ी कमाई फंस सकती है।
Comments