नोडल अधिकारी ने चाका ब्लॉक के कम्युनिटी किचेन एवं ट्रांजिट कैम्प सहित शहर में बनाये गये विभिन्न आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 May, 2020 23:24
- 1709

Prakash Prabhaw News
प्रयागराज।
नोडल अधिकारी ने चाका ब्लॉक के कम्युनिटी किचेन एवं ट्रांजिट कैम्प सहित शहर में बनाये गये विभिन्न आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी प्रयागराज सैमुअल पाॅल एन0 ने निरीक्षण के क्रम में चाका ब्लॉक के कम्युनिटी किचेन एवं ट्रांजिट कैम्प सहित शहर में बनाये गये विभिन्न आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्यों (ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री तथा अन्य सदस्यों) को ब्लाॅक में बुलाकर उनके व्यवहारिक पक्ष को समझते हुये आशा के अनुरुप काम करने के लिये प्रेरित किया।
साथ ही उनसे यह भी कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आये हैं उनको होम क्वारेन्टाइन कराते हुये समस्त बचाव के उपाय समझाए एवं आरोग्य सेतु ऐप तथा आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने के लिये कहें।
ग्राम मड़ौकाडेरा एवं पिपरंाव ब्लाक चाका में होम कोरेंटाईन किये गये श्रमिकों से बात की। नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि होम क्वारेन्टाइन किये गये प्रवासियों को 21 दिन के होम क्वारेन्टइन के नियम का पूर्णतः पालन कराएं।
इसके उपरांत नोडल अधिकारी बंशी भवन एवं श्रद्धा गेस्ट हाउस कम्युनिटी किचेन, करछना का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां के कर्मचारियों को सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का पालन करते हुये भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ट्रांजिट सेन्टर, रज्जू भईया राज्य विश्व विद्यालय, नैनी का निरीक्षण करते हुए कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उन सभी का थर्मल स्कैनिंग करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं।
नोडल अधिकारी ने भ्रमण के दौरान प्रशासन स्तर से किये जा रहे समस्त प्रयासों एवं गतिविधियों कि जानकारी प्राप्त की तथा सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई एवं खान-पान की गुणवत्ता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भ्रमण का एक मात्र उददेश्य प्रत्येक स्तर पर किये गये प्रयासों का जायजा लेकर कोविड-19 को समाप्त कर सरकार की प्रतिबद्धता को पूर्ण करना है।
Comments