N.E. रेलवे मजदूर यूनियन ने 8वें वेतन आयोग के गठन में देरी और PLB बोनस सीलिंग में वृद्धि की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 September, 2025 11:47
- 107

PPN NEWS
लखनऊ, 19 सितंबर 2025:
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर एन ई रेलवे मजदूर यूनियन, लखनऊ मंडल के तत्वावधान में 8वें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी और प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) सीलिंग को बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लखनऊ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरना प्रदर्शन मंडल मंत्री आर.एन. गर्ग के नेतृत्व में सैकड़ों रेल कर्मियों और यूनियन पदाधिकारियों ने भारत सरकार की कर्मचारियों के प्रति उदासीनता का पुरजोर विरोध किया।
आर.एन. गर्ग ने अपने कहा कि "16 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी, लेकिन नौ महीने बाद भी इसकी प्रक्रिया धीमी है। रेल कर्मचारी इस देरी से निराश और आक्रोशित हैं। PLB बोनस सीलिंग में तत्काल वृद्धि और 8वें वेतन आयोग का शीघ्र गठन हमारी प्रमुख मांग है। रेलवे कर्मचारी दिन-रात राष्ट्र की सेवा में लगे हैं, फिर भी उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह 1 जनवरी 2026 से आयोग को प्रभावी करे और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करे।" उनके भाषण ने कर्मचारियों में जोश भरा और एकजुटता का संदेश दिया।PLB बोनस सीलिंग में वृद्धि से कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी।
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी के साथ अपनी मांगों को दोहराया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यूनियन ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की, ताकि कर्मचारियों का मनोबल बना रहे और रेलवे की कार्यकुशलता बढ़े। इस अवसर पर यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी और रेल कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें ए.के. रावत, मनोज कुमार सिंह, प्रिया पुरवार, मन्नू पांडे, संपतराम मीणा, तेज प्रकाश, राजन सक्सेना, सफदर हुसैन, नैयर अहमद, ज्ञानेंद्र सिंह, एस.पी. सिंह, सुभाष मीणा, नसीम अहमद, धीरेंद्र कुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव और भानु प्रताप सिंह आदि रेल कर्मी शामिल थे।
Comments