NDRF लखनऊ टीम द्वारा लखनऊ कारागार के कैदियों को कोरोना वायरस से सावधानियाँ एवं बचाव के बारे में जागरूकता अभियान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 April, 2020 19:32
- 3375

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) लखनऊ टीम द्वारा लखनऊ कारागार के कैदियों को कोरोना वायरस से सावधानियाँ एवं बचाव के बारे में जागरूकता अभियान
राजधानी में रविवार को को हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. (NDRF) की लखनऊ स्थित टीम ने जिला कारागार लखनऊ के कैदियों को सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस से सावधानियाँ एवं बचाव के बारे में बताया I
श्री आलोक कुमार सिंह उप-महानिरीक्षक के दिशा-निर्देश पर 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ की एक पूर्ण रूप से प्रशिक्षित टीम उप-सेनानायक श्री नीरज कुमार के नेतृत्व में जिला कारागार लखनऊ जाकर सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला कारागार लखनऊ लगभग 3000 कैदियों को कोरोना वायरस से सावधानियाँ एवं बचाव के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई और साथ ही तनाव मुक्त एवं उच्च मनोबल से भी अवगत कराया गया I इस प्रशिक्षण के दौरान जिला कारागार के अधीक्षक श्री प्रेम नाथ पांडे, जेलर श्री कमल कुमार गुप्ता एवं डिप्टी जेलर श्री रवीन्द्र कुमार मौजूद रहे I
एन.डी.आर.एफ (NDRF) प्रशिक्षित दल में निरीक्षक धनंजय सिंह, स.उ.नि./वेतार गजेन्द्र सिंह ,मुख्य आरक्षी प्रशान्त चतुर्वेदी, मुख्य आरक्षी जुगिन्द्र सिंह, आरक्षी रोहित सिंह ,आरक्षी लोकेश चौहान ,आरक्षी फिरोज अहमद खान शामिल रहें ।
Comments