नीव की खुदाई में मिले प्राचीन सिक्के
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 March, 2021 19:07
- 2617

ppn news
लखनऊ
नीव की खुदाई में मिले प्राचीन सिक्के
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम मे बुधवार को कौतुहल का माहौल तब बन गया जब धर्मेंद्र अपनी जमीन की नीव खुदवा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार तिवारी उर्फ लालू तिवारी पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद तिवारी निवासी ब्राह्मण टोला कस्बा नगराम थाना नगराम लखनऊ अपनी खरीदी हुई जमीन में अपना मकान बनवाने के लिए नींव की खुदाई करवा रहा था।
नीव की खुदाई करवाते वक़्त में 23 सिक्के सफेद धातु के और 3 सिक्के तांबे के इसके अलावा 202 ग्राम सफेद धातु के छोटे-छोटे ताबीज आदि मिले। सिक्के मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही नगराम में एक अजब सा माहौल हो गया। लोगो ने पुलिस और पुरातत्व विभाग को सुचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस और पुरातत्व विभाग मौके पर पहुँच गए।
इन सभी मिली हुई वस्तुओं को समक्ष गवाहान नियमानुसार कब्जे में लेकर नगराम पुलिस ने सील मोहर कर उचित माध्यम से पुरातत्व विभाग को सूचना भेजी और जांच में जुट गयी।

Comments