मेजर ध्यानचंद की याद मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 August, 2025 18:52
- 47

PPN NEWS
रिपोर्ट, अमित श्रीवास्तव
रेड रोज ग्रुप आफ स्कूल्स की राजाजीपुरम शाखा मे इंटर स्कूल योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की चारों शाखाओं के बच्चों ने अत्यधिक उत्साह पूर्वक भाग लिया l
जिसमें लखनऊ के विख्यात योग गुरु लोकबंधु नर्सिंग ऑफिसर एवं पतंजलि योग समिति में युवा प्रभारी योगाचार्य पंडित नवीन मुख्य अतिथि बतौर जज एवं सहयोगी अहम भूमिका मे योग शिक्षिका साक्षी सिंह, निहारिका यादव ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
योगाचार्य नवीन ने अपने संबोधन में योगासन के महत्व को बताते हुए कहा कि योगासन हमारी संपूर्ण जीवन प्रणाली को बदलने में समर्थ है और हमारी आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है सभी छात्र-छात्राओं ने अनेक योग मुद्राएं प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में भाग लिया। मुख्य अतिथि योगाचार्य नवीन एवं स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
स्कूल की चेयरपरसन स्मिता मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा की योग प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है l रेड रोज स्कूल के स्पोर्ट टीचर आशीष शुक्ला ने योगासन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया l प्रथम स्थान प्राप्त देवांग शुक्ला, अदिति वर्मा ,प्रिंस सिंह, साक्षी पांडे एवं निलेश यादव के प्रयास अत्यधिक सराहनीय रहे।
Comments