नाली निर्माण न होने से रोड पर भरा गन्दा पानी , राहगीरों में रोष।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 July, 2020 22:38
- 2982

prakash prabhaw news (ppn)
रिपोर्ट :मनोज कुमार,
महमूदाबाद सीतापुर ।
नाली निर्माण न होने से रोड पर भरा गन्दा पानी , राहगीरों में रोष
जनपद सीतापुर की तहसील व ब्लॉक महमूदाबाद क्षेत्र के रमद्वारी बरदाहा गांव में कई बरसो से विकास की बाट जोह रहे ग्राम वासी जो नाली का निर्माण न होने से घरों से निकलने वाला व बारिश के पानी से रोड पूरी तरीके से नष्ट होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग गांव में रहने वाले सभी लोगो ने ग्राम प्रधान से इस प्रकरण के सम्बंध में कई बार बता चुके है ।
लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक व तहसील स्तर तक के कर्मचारी उपरोक्त प्रकरण पर नजर नही डाल रहे। जिसके कारण समस्या से जूझ रहे ग्रमीणों ने अपनी बात को मीडिया के माध्यम से अपनी अपनी बातों को सामने रखकर अखबार व न्यूज़ चैनल पर खबर प्रकाशित कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Comments