नाका गुरुद्वारा में सेवादारों का हुआ सम्मान

नाका गुरुद्वारा में सेवादारों का हुआ सम्मान

PPN NEWS

लखनऊ।

नाका गुरुद्वारा में सेवादारों का हुआ सम्मान


लखनऊ। गुरू ग्रंथ साहिब में लिखा है ‘‘ जो आप कर्म करेंगे वही आपके साथ रहेगा, यह अवसर मनुष्य को हर बार नहीं मिलता। इसी उद्ेश्य को जीते हुए शुक्रवार को श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित ५१ वे वार्षिक समागम को सफल बनाने में जिन निष्काम सेवा सोसायटियों तथा सेवकों ने योगदान दिया उन्हें गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्तिथ कार्यालय में सरोपा देकर सम्मानित किया गया।

जनमानस सेवा भाव को सर्वोपरि मानने वाले सिक्ख समुदाय द्वारा सिख सेवा जत्था, सिख यंगमैन एसोसिएशन, अमृत सेवक जत्था, दशमेश सेवा सेवा सोसायटी, यूथ खालसा एसोसिएशन, नरूला परिवार, खालसा साइकिल, पोपली लाइव १३१३, अमृतपाल सिंह और रंजीत खालसा आदि ने अभूतपूर्व सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सोसायटी के मुख्य सेवादार हरमिंदर सिंह मिंदी ने गुरु ग्रंथ साहिब की हुजूरी में संगत की खुशियां प्राप्त की।


इसे भी पढ़े : 48वें यूपीएएसआईकॉन का आयोजन, देश भर के प्रसिद्ध सर्जन की भीड़ जुटी राजधानी में


संस्था के चेयरमैन तथा समाजसेवी कृपाल सिंह एबट ने इस मौके पर बताया कि प्रभू कृपा से दरबार साहिब से आए हुजूरी रागी भाई दविंदर सिंह जी ने अपनी रसना से अमृतमयी गुरुवाणी गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं अलवर वाले डा. हरबन सिंह ने अपनी ओजसवी वाणी से वहां उपस्थित सेवादारों तथा श्रोताओं के मन में छाए अंधकार को दूर कर गुरुवाणी का अर्थ समझते हुए प्रकाशमान किया।




Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *