नगराम थाने में आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 July, 2022 19:54
- 1095

PPN NEWS
नगराम थाने में आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक
संवाददाता सुनील मणि
आगामी त्यौहार बकरीद के मद्देनजर थाना नगराम में पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू भैया ने संबोधन में थाने पर उपस्थित क्षेत्रीय प्रधान और मौलाना और समाज सेवकों का स्वागत किया ।
थाना प्रभारी शमीम खान ने आगामी त्यौहार बकरीद पर शांति और सौहार्द रूप से मनाया जाने की अपील की। थाने में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए शमीम खान ने बताया कि आने वाला त्यौहार बकरीद नगराम में शांति व्यवस्था के साथ मनाया जाएगा।
नवनियुक्त एडिशनल स्पेक्टर बृजेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में उपनिरीक्षक अमित कुमार बंसल उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव की उपस्थिति में थाने के समस्त स्टाफ के सहयोग से पीस कमेटी की बैठक को संपन्न किया गया।
क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों में मोहम्मद शहीद नगराम, मोहम्मद मुजाहिद बहरौली, मोहर्रम अली करोरा, शाहिद अली बहरौली, कलाम बहरौली, मोहम्मद अजीम भोरा खुर्द, अशोक कुमार शमशेर सुनील कुमार यादव ,सरवन कश्यप, मोहम्मद मंसूरी ,प्रधान पतौना मौजूद रहे, थाना प्रभारी ने सभी संभ्रांत व्यक्तियों से शांति और सौहार्द रूप से बकरीद त्यौहार मनाए जाने की अपील की।
Comments