नगर पालिका परिषद पिहानी ने आवश्यक बस्तुओ को डोर टू डोर सेवा प्रदान की जा पिहानी पूरी तरह से सील
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 April, 2020 22:34
- 3688

Prakash prabhaw news
Report --- अरविन्द मौर्या
पिहानी पूरी तरह से सील होने के कारण नगर पालिका परिषद पिहानी ने आवश्यक बस्तुओ को डोर टू डोर सेवा प्रदान की जा रही लोगो के मुताविक हमे किसी प्रकाए की कोई भी परेशानी नही है शासन प्रशासन हमारे साथ है और हम लोग भी शासन का पूर्ण रूप से सहयोग दे रहा हूँ नगर पालिका की तरफ से सभी नगर बासियों को हर जरूरत की बस्तु हमारे घर तक पहुचाने का काम पालिका प्रशासन कर रहा है इस लिए हम सब अपने अपने घरों में ही रहते है कोई भी बाहर नही निकल रहा जिसको जो जरूरत पड़ती है वो उसके घर पालिका के कर्मचारी पहुचा देते है
Comments