नगर पंचायत में सेनेटाइजेशन व फागिग हुई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 May, 2021 18:15
- 704

PPN NEWS
नगर पंचायत में सेनेटाइजेशन व फागिग हुई
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
बढ़ते संक्रमण के दौरान मोहनलालगंज नगर पंचायत ने शुक्रवार को मोहनलालगंज व मऊ सहित बैंक और सरकारी कार्यलय में टीम भेजकर सेनेटाइजेशन कराया ।वही शाम के समय पूरे इलाके भर में फागिग का भी काम कराया इसके बाद नगर पंचायत ने राहत की सांस ली।
एसडीएम मोहनलालगंज विकास कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत लगातार पूरे इलाके में सेनेटाइजेशन और साफ सफाई का काम रोजाना हो रहा है।इसके लिये बकायदा अलग-अलग जगहों के लिये टीम गठित की गई है और बराबर इसकी मानिटरिंग भी की जा रही है।जिस इलाके में किसी के पाजीटिव होने की सूचना सीएचसी मोहनलालगंज से आती है।
वहां सबसे पहले पूरे इलाके को पुनः सेनेटाइजेशन कराया जाता है साथ उस घर पर मरीज की जानकारी के लिये एक दरवाजे पर पोस्टर भी चस्पा करा दिया जाता है।

Comments