शैल उत्सव : मंडलायुक्त ने किया मूर्तिकला का अवलोकन।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 October, 2024 05:20
- 1359

शैल उत्सव : मंडलायुक्त ने किया मूर्तिकला का अवलोकन।
लखनऊ - 25अक्टूबर2024
पिछले दिनों राजधानी के वास्तुकला एवं योजना संकाय , डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय टैगोर मार्ग कैम्पस में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से हुए आठ दिवसीय अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में देश के पाँच राज्यों से आये दस मूर्तिकलाकारों द्वारा बहुत ही शानदार दस मूर्तिशिल्प का निर्माण किया गया। शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने मूर्तिकला का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सभी कलाकारों की कृतियों की प्रशंसा की और लखनऊ विकास प्राधिकरण और वास्तुकला संकाय के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की।
मंडलायुक्त ने कहा कि इन मूर्तिशिल्पों को राजधानी में अलग अलग स्थानों पर स्थापित होने से लखनऊ में एक अद्भुत दृश्य बनेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे ही और कला शिविरों का आयोजन भविष्य में किया जाए, जिसमे स्थानीय कलाकारों द्वारा और बड़े बड़े आकारों में समकालीन मूर्तिशिल्प का निर्माण कार्य कराया जाए। इस प्रकार के मूर्तिशिल्पों से लखनऊ के सौंदर्यीकरण में एक नई कड़ी जुड़ेगी। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, डॉ वंदना सहगल (शैल उत्सव की क्यूरेटर व अधिष्ठाता वास्तुकला एवं योजना संकाय ), कोऑर्डिनेटर जुवैरिया कमरुद्दीन, मूर्तिकार अजय कुमार, मुकेश वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments