पुलिस चार दिन बाद भी नहीं लगा सकी लापता संजय का सुराग

पुलिस चार दिन बाद भी नहीं लगा सकी लापता संजय का सुराग

PPN NEWS

तालकटोरा पुलिस चार दिन बाद भी नहीं लगा सकी लापता संजय का सुराग


लखनऊ।


राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना अन्तर्गत राजाजीपुरम चौकी क्षेत्र के सपना कॉलोनी में रहने वाले संजय चौहान चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये थे। जिनका चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है।


मानसिक व शारीरिक रूप में कमजोर 40 वर्षीय संजय चौहान बीते 20 अगस्त की सुबह अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में किसी को बिना कुछ बताए घर से कहीं लापता हो गए और फिर उसके बाद घर वापस नहीं लौटे। चार दिन से परिजन संजय को तलाश कर रहे हैं लेकिन संजय का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं परिजनों ने किसी से रंजिश होने की बात से भी इनकार किया है।


इस मामले में लापता संजय के छोटे भाई सुजीत चौहान ने तालकटोरा पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस की हीलाहवाली के चलते गुमशुदगी दर्ज होने के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।


चार दिन बीत जाने के बाद भी तालकटोरा पुलिस संजय के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं तालकटोरा थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह के मुताबिक लापता संजय की खोजबीन के प्रयास जारी हैं शीघ्र ही उन्हें खोज निकाला जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *