आशियाना में लगा बृहद रक्तदान शिविर, 14 लोगों ने किया रक्तदान

आशियाना में लगा बृहद रक्तदान शिविर, 14 लोगों ने किया रक्तदान

आशियाना में लगा बृहद रक्तदान शिविर, 14 लोगों ने किया रक्तदान

लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, रेड क्रॉस सोसायटी और हनु श्री ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजन

लखनऊ। आशियाना स्थित प्रगति महोत्सव मैदान परिसर में रविवार को बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ, रेड क्रॉस सोसायटी लखनऊ और हनु श्री ट्रस्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पी. सी. तिवारी, श्री एस. पी. उपाध्याय, श्री राजकुमार पांडेय, श्री धनंजय प्रजापति, श्री उपेंद्र यादव, श्रीमती नीतू भारती, श्री राज बहादुर, आशीष और अमित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान जनमानस को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रतिभागियों को बताया गया कि नियमित रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है और इससे समाज में मानवता का संदेश भी फैलता है।

शिविर में कुल 19 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रेरित हो सकें।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *