मौनी अमावस्या पर्व को लेकर वाहनों की गई सघन चेकिंग
- Posted By: Dinesh Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 9 February, 2024 09:22
- 1377

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
मौनी अमावस्या पर्व को लेकर वाहनों की गई सघन चेकिंग
कौशाम्बी। कोखराज थाना के अंतर्गत गुरुवार को वाहनों की सघन चेकिंग की गई। मौनी अमावस्या के पर्व पर स्नान की भीड़ के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रयागराज शहर की ओर गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा एआरटीओ तारकेश्वर मल एसओ कोखराज इन्द्र देव कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा तिराहा के पास वाहनों की सघन चेकिंग किया। पुलिस टीम द्वारा सभी वाहनों की गहनता से जॉच करने के बाद प्रयागराज जाने के लिए अनुमति दी जाती रही।
Comments