मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में कुलखेड़ा विद्यालय द्वारा किया गया जागरूक

मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में कुलखेड़ा विद्यालय द्वारा किया गया जागरूक

मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में कुलखेड़ा विद्यालय द्वारा किया गया जागरूक



पी पी एन न्यूज

अमौली / फतेहपुर 

जिले के विकासखंड अमौली के परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुलखेड़ा मे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य में  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को 23 फरवरी  मतदान दिवस के दिन मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया । कार्यक्रम के पूर्व मतदाता जागरूकता रथ के साथ रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य नजरुद्दीन अंसारी,डायट प्रवक्ता संजीव सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव गोपाल तिवारी  व संचालन उमेश त्रिवेदी ने किया । विधानसभा सभा सामान्य निर्वाचन के परिपेक्ष्य में शिक्षक उमेश त्रिवेदी के नेतृत्व में जन जागरूकता के लिए मतदाता जागरूकता रैली को समस्त अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर जैसे ही गांव के लिए रवाना किया उत्साही बच्चों के नारों ," छोड़ सखी सारे गृह काज।मतदान करेंगे पहले आज ।।"वृद्ध हो या हो जवान,मत प्रयोग का रखो ध्यान।।"युवा शक्ति अब आगे आए ,वोट डालने बूथ पे जाए।। लोकतंत्र की सच्ची शान ,मत की शक्ति का है मान ।। व "लोभ ना रखना तुम मन में,अब ना तुलना तुम धन में।" से गांव की गलियां गूंज उठी।  ग्रामीणों का समूह भी बच्चों के साथ विद्यालय परिसर पहुंचा जहां रैली का समापन तथा मतदाता चौपाल के मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।जिसमे बच्चों ने विभिन्न नाटकों, गीतों एवं नुक्कड़ नाटकों  से आम जनमानस को जागरूक किया। "लोकतंत्र का महात्योहार "व" सखी की प्रतिज्ञा' नाटकों को विशेष सराहना मिली। जिनमें प्रतिभाग करने वाले बाल कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। रामू काका सब को समझाते हैं कि- निर्वाचन आयोग का कहना , सुन लो भाई सुन लो बहना ।भय से तुम भयभीत ना होना।। अब कोई तुम जुर्म सहना । जाति पात से ऊपर उठकर, जो अच्छा हो उस को चुनना। वोट डालने बूथ  पर जाना, लोकतंत्र का यह है गहना। तो सरस व पीयूष एवं तौहीद के गीत ने आम जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

 कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय जन सामान्य को संबोधित करते हुए  अधिकारियों ने शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। 

 शिक्षक अमित कुमार ने उपस्थित जन समुदाय को मतदाता शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के समापन के अंत में आयोजक शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर  ग्राम प्रधान कृष्णा 

देवी बीएलओ रीता दीक्षित समाजसेवी सुरेश दीक्षित, राजेंद्र दीक्षित, वरिष्ठ लेखाकार दीपक सिंह ,शैलेन्द्र सचान, एआरपी  अरविंद सिंह, अमरपाल सिंह, प्रधानाध्यापिका सरोज सोनकर, राजेश कुमार,दीपा वर्मा शोभित उत्तम,अनुराधा पांडेय,उमेश दीक्षित, समाज सेवी सुमित दीक्षित सफाई कर्मी रमेश कुमार वह रोजगार सेवक विनोद तथा रामबाबू के साथ सैकड़ों ग्रामवासी व विद्यालयी छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *