मरीज की जिंदगी से खिलवाड़
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 July, 2020 23:56
- 2685

Prakash Prabhaw News
रायबरेली
मरीज की जिंदगी से खिलवाड़
रायबरेली जिला अस्पताल में उस समय नजारा देखने को मिला जब एक एंबुलेंस अचानक खराब हो गई। मरीज के तीमारदारो धक्का लगाना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।यह तस्वीरें रायबरेली के जिला अस्पताल की बताई जा रही है।
दरअसल रविवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी के सामने खड़ी एंबुलेंस से मरीज लखनऊ रेफर कर दिया गया था।जहाँ मरीज के परिजन धक्का लगाकर स्टार्ट करवाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है मरीज को इलाज के लिए डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया था जहां एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंची तो लेकिन मरीज को लखनऊ ले जाते समय अचानक इमरजेंसी के गेट पर 108 एंबुलेंस बंद हो गई जिसको काफी मशक्कत करने के बाद मरीज के तीमारदारों को धक्का लगा कर स्टार्ट करवाना पड़ा। तब जाकर मरीज को 108 एंबुलेंस लखनऊ ले जाया गया।
वही जब जिला अस्पताल के सीएमएस एनके श्रीवास्तव से सवाल जवाब किया गया तो उनका भी यही कहना है कि मामला संज्ञान में आया है 108 एंबुलेंस के संबंधित अधिकारियों को इस मामले में समस्या अवगत करा दिया गया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Comments