मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अवध चौराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 February, 2023 17:18
- 831

PPN NEWS
लखनऊ।
Report-Aqil Ahmed
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अवध चौराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज अवध चौराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा पर अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौराहों पर जाम की समस्या को समाप्त करने एवं आवागमन को सुलभ बनाने के लिए हर संभव विकल्पों का उपयोग करते हुए शहर को जाम मुक्त किया जाय। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को धरातल पर उतारने के सख्त निर्देश दिये हैं।
श्री खन्ना ने मौके पर निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि अवध चौराहे पर स्लिप लेन के लिए रखे गये डिवाइडर को हटाकर ट्रैफिक मुवमेंट का परीक्षण कर लिया जाय, यदि सुविधाजनक होता है तो उसे हटा दिया जाय। कानपुर की तरफ से आने वाली रोड पर पाथवे की चौड़ाई को कम कर दिया जाए।
इसी प्रकार पॉलिटेक्निक चौराहे पर जाम से निजात पाने के लिए बाराबंकी से आने वाली रोड तथा गोमतीनगर से आने वाली रोड पर बने यू-टर्न के लिए बने आईलैण्ड को छोटा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पूरे चौराहे के ट्रैफिक मॉडलिंग के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौराहों के विस्तारीकरण के स्कोप जहां भी हैं, उन्हें बढ़ाया जाए। अधिक चौड़े पाथवे को कम किया जाए तथा बड़े आईलैण्ड को भी छोटा कर दिया जाय।
Comments