मनौरी बाजार में अब 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज,
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 July, 2020 22:49
- 1175

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 1 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
मनौरी बाजार में अब 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज,
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चायल विधायक संजय गुप्ता ने बंद कराई पूरी बाजार
आज मिले और 5 नए मरीज,3 मरीज पहले थे।
जिले का मुख्य बाजार महमूद पुर मनौरी बाजार बना कंटेंटमेंट जोन
विधायक संजय गुप्ता ने मनौरी बाजार कर्फ्यू लगाने का जिला प्रशासन को दिया निर्देश.
विधायक संजय गुप्ता ने लोगो से की अपील, कोरोना से बचाव के लिए घर पर ही रहे। सुरक्षा ही बचाव है कोरोना से। लगातार हाथ धोते रहे। मास्क का प्रयोग करें।
विधायक संजय गुप्ता ने
मनौरी के सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि अग्रिम सूचना तक सभी लोग अपनी-अपनी आवश्यक रूप से दुकानें बंद रखें ..
कल से मनौरी बाजार में कोई दुकाने नहीं खुलेगी।
सीएमओ कौशांबी पीएन चतुर्वेदी और पीएचसी प्रभारी मुक्तेश्वर द्विवेदी ने दी जानकारी।
Comments