टोलफ्री सेवा के माध्यम से आये काल पर घण्टी बजाकर घर घर भी पहुँचाया राशन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 May, 2020 22:26
- 2961

prakash prabhaw news
टोलफ्री सेवा के माध्यम से आये काल पर घण्टी बजाकर घर घर भी पहुँचाया राशन
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने टोलफ्री सेवा 9455877777 के माध्यम से आज कुल 1390 निराश्रितों ,प्रवासियों एवं वंचितो को विभिन्न मुहल्लों में जाकर राशन बांटा गया । चीफ ट्रस्टी एवं अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि हम एक एक गरीब की चिंता करते हुए जरूरतमंदो तक नगर निगम एवं जिला प्रशाशन के अनुमोदन से अपने स्वंयसेवको द्वारा स्कूटी,और फोर व्हीलर से उनके पास तक राशन पहुंचा रहे है।
आज भरतपुरी बी के सामुदायिक केंद्र पर कैम्प लगाकर राधन मादक एवं सेनेटाइजर वितरित किये गए।जिसमे शिव मोहन धानुक,अर्जुन भारती,संजय कनौजिया,राजेश धानुक,रसज धानुक मिट्ठू धानुक एवं रानी ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।।टोलफ्री पर आये काल के आधार पर खरगापुर,जुगौली, छोटा भरवारा, हरीनगर,भरतपुर,विनय खण्ड3,मसल्हौर,मानस नगर,आदि क्षेत्रों में अधिकृत वाहनों के माध्यम से खाद्यान पहुचाया गया।
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर चित्रकारी और पेंटिंग तथा विभिन्न स्लोगन लगाकर कोरोना हारेगा लखनऊ जीतेगा सम्बन्धी जनजागरण भी लगातार कर रही है।जिसमे मोहित मिश्रा, राहुल कुशवाहा, राहुल तिवारी एवं गौरव पांडे दिन रात लगकर अपना योगदान दे रहे वही आज कोरोना योद्धाओ के सम्मान क्रम में सफाई कर्मियों को फूलमालाओं स्वास्थ्य किट एवं राशन किट भेट कर करतल ध्वनि के बीच स्वागत एवं अभिवादन किया गया।जिसमे प्रमुख रूप से नवीन मिश्रा, अजय सिंह,उमाशंक एवं अलोक शर्मा आदि ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया है।

Comments