मुख्तार अंसारी के करीबियों पर आजमगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की तेज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 July, 2020 23:29
- 2728

prakash prabhaw news
आजमगढ़
मुख्तार अंसारी के करीबियों पर आजमगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की तेज
मुख्तार अंसारी के करीबियों पर आजमगढ़ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। एसपी ने दो लोगो के उपर 25-25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जिले में लगभग दो दर्जनो लोगो के उपर पुलिस निगरानी रखे हुए है। मुबारकपुर में छापेमारी कर मुख्तार के एक करीबी सिकठी शाह मोहम्मदपुर गांव के असगर शेख को सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
वहीं क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी अब्दुल हक के छापेमारी कर पुलिस ने घर पर खड़ी बोलेरो, पिकअप, मारूति कार, टैªक्टर आदि सामानो को जब्त कर लिया। फरार अब्दुल हक पर एसपी ने 25 हजार कर ईनाम भी घोषित कर दिया है।
इसी के साथ ही एसपी ने बताया कि मुख्तार के करीबी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित सोनू नट के उपर पर भी 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। एसपी ने बताया कि जल्द ही सभी लोगो को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Comments