माइक्रो आब्जर्वर्स को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया

माइक्रो आब्जर्वर्स को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

माइक्रो आब्जर्वर्स को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया


शाहजहाँपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत 08.02.2022 को गांधी भवन सभागार, शाहजहाँपुर में माइक्रो आब्जर्वर्स को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें सामान्य प्रेक्षकों द्वारा माइक्रो आब्जर्वर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्ग दर्शन दिया गया. इस अवसर पर विधानसभा - 134 पुवाया, मीनाक्षी सिंह द्वारा माइक्रो आब्जर्वर्स से वार्ता करते हुए बताया गया कि माइक्रो आब्जर्वर्स चुनाव आयोग के आंख तथा कान के रूप में कार्य करते हैं, विधानसभा - 135 शाहजहाँपुर तथा विधानसभा- 136 ददरौल के प्रेक्षक सी० कामराज द्वारा माइक्रो आब्जर्वर्स को अपनी रिपोर्ट भरने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस प्रेक्षक बलजोत सिंह राठौर द्वारा कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के संचालक तथा प्रशिक्षक के रूप में मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) एस०बी० सिंह द्वारा पीठासीन अधिकारियों के दायित्वों एवं मॉक पोल प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी द्वारा सभी प्रेक्षकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन दिया गया।

 इस मौके पर जिला विकास अधिकारी पवन कुमार, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वरूण सिंह मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *