महानगर महामंत्री अंशुल सिंह चौहान ने गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 February, 2022 20:58
- 579

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
महानगर महामंत्री अंशुल सिंह चौहान ने गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की
शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह के पक्ष मे चुनाव अभिकर्ता 136 ददरौल विधानसभा एवं महानगर महामंत्री अंशुल सिंह चौहान ने मदनापुर ब्लॉक के त्रिलोकपुर,चाहरपुर,करनपुर, सिकंदरपुर आदि गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्य को गिनाते हुये चौदह फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा विकास केवल भाजपा कर सकती है। भाजपा ने जो कहा है, किया है, जो कहेंगे वो करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित और समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति की चिंता करने वाली पार्टी है।उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ माफिया संस्कृति को बढ़ावा देने वाली पार्टी हैं योगी सरकार ने गुंडागर्दी को खत्म किया है।प्रदेश को श्रेष्ठ बनाने के लिये भाजपा को वोट करें। उनके साथ विजय चौहान मंडल अध्यक्ष, ब्रजमोहन सिंह,सोल्डी गुप्ता, अजित सिंह चौहान, रोबिन तिवारी, सचिन चौहान दीपू,अंकित शर्मा, नितेश चौहान, कृष्णपाल सिंह,गोपाल सिंह, आनंद प्रताप,दुर्गा प्रसाद, रचित कुमार, लालू आदि प्रमुख रूप से रहे।
Comments