महमूदाबाद क्षेत्र में बारिश के बाद ढह गई पुलिया ,रास्ता हुआ अवरुद्ध
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 June, 2020 16:22
- 2036

महमूदाबाद क्षेत्र में बारिश के बाद ढह गई पुलिया ,रास्ता हुआ अवरुद्ध।
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के सुंधौली वार्ड में लॉक डाउन के दौरान पक्की पुलिया को तोड़ कर पुनः उसको बनाने का आशवासन दिया गया था । लेकिन पक्की पुलिया तो नही बनी जो पुलिया कच्ची थी । वह इस बारिश के दौरान ढह गई राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल। महमूदाबाद के वार्ड सुन्दौली में गांव से गुलरामऊ व बेहटी जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित पुलिया बारिश में ढह गई। राहगीरों को आने व जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे वहां पर रहने वाले राहगीरों ने मीडिया के माध्यम से पुलिया के नव निर्माण कार्य कराने की मांग कर रहे है।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments