Lucknow: पासपोर्ट ऑफिस के बाहर दलालों का जमावड़ा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 February, 2025 09:57
- 408

PPN NEWS
रिपोर्टर, अली अब्बास
राजधानी लखनऊ में सरकारी दस्तावेजों के बाहर लगातार दलालों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की बात कर रहे हैं तो वहीं यह दलाल अधिकारी और कर्मचारियों की साठ गांठ से दलाली का कारोबार चल रहे हैं.
आपको बता दे की राजधानी लखनऊ में सरकारी दस्तावेजों के बाहर लगातार दलालों के जमावड़ा देखने को मिल रहा है. अगर सरकारी दस्तावेजों की बात की जाए तो पासपोर्ट की मान्यता सबसे अहम मानी जाती है. जरा सी चूक में बहुत कुछ नुकसान हो सकता है. ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के पासपोर्ट के हेड ऑफिस और हुसैनगंज के बर्लिगटन चौराहे पर बने रतन स्क्वायर में पासपोर्ट ऑफिस में दलालों का जमावड़ा लगातार देखने को मिल रहा है.
पासपोर्ट बनवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को बीच में ही रोक कर काम जल्दी करने और मुंह मांगा पैसा की बात करके लोगों को तोड़कर और अधिकारियों की साठ गांठ से उनका काम बाहर ही पकड़ लेते हैं और फिर अंदर अधिकारियों या कर्मचारी से बातचीत करके पूरे काम को अंजाम देते हैं.
आपको बता दे कि PPN NEWS के रिपोर्टर ने इस खबर की खोज की और दलालों का गुप्त ऑपरेशन कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जिसमें यह साफ साबित होता है कि पासपोर्ट ऑफिस में अंदर बैठे कर्मचारी और अधिकारियों की सांठ गांठ से दलालों का जमावड़ा बाहर लगा रहता है और काफी लोगों को तो इसका नुकसान भी उठाना पढ़ सकता है.
अब देखने वाली बात ये होगी की इस पूरे मामले पर अधिकारी और कर्मचारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर इसी तरह पैसों की लालच में हाथ पैर हाथ धरे बैठे रहेंगे.
Comments