हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग और पुलिस में मुठभेड़
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 June, 2020 16:40
- 4097

prakash prabhaw news
ग्रेटर नोएडा
Report - Vikram Pandey
हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग और पुलिस में मुठभेड़
हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले अंतरराज़्यीय गैंग और पुलिस में मुठभेड़, छह बदमाश घायल, दो पुलिस वालो को भी लगी गोली।
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों की हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले अंतरराज़्यीय गैंग के साथ हुई मुठभेड़ मे 6 बदमाशों गोली लागने से घायल हो गए। बदमाशो की गोली से दो पुलिसकर्मी अंकित और नितिन भी घायल हुए है। ये मुठभेड़ दादरी थाना क्षेत्र के जारचा रोड पर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के नीचे हुई हुई है। घायल बदमाशो और पुलिसकर्मियों इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस के गिरफ्त में एंकाउंटर के बाद घायल बदमाशो के इस गैंग का सरगना फिरोज है जो अपने साथियों युसुफ, मौ0 नसीम, आसिफ, गुलाम और जानेआलम के साथ मिलकर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे एनएच 91 पर करते थे। गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से एक ट्रक, चार जैक, रिम सहित 10 टायर, दो चाकू, चार तमंचे ,पांच राड बरामद हुए है। बदमाशो का यह गैंग ट्रकों से रिम सहित टायर चोरी करने वाला गैंग है।
कुछ दिन पूर्व दो घटनाएं दादरी क्षेत्र में इनके द्वारा की गई थी जिसमें एक ट्रक से 11 टायर और दूसरे ट्रक से 14 टायर रिम सहित खोल कर ले गए थे इसमें से 10 टायर रिम सहित बरामद हुए है। गिरफ्तार बदमाशो मे फिरोज नाम के बदमाश पर 14 मुकदमे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में दर्ज है।

Comments