रूमी गेट पर लॉक डाउन के मद्देनजर लगे बैरियर पर दो दोपहिया पर सवार युवकों को रोक कर पास चेक करने पर भड़के युवक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 May, 2020 23:47
- 3163

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
रूमी गेट पर लॉक डाउन के मद्देनजर लगे बैरियर पर दो दोपहिया पर सवार युवकों को रोक कर पास चेक करने पर भड़के युवक
हाथ जोड़कर दरोगा ने दो दोपहिया सवारों से कहा चौकी की लाइट काट दो लेकिन हेलमेट और लॉक डाउन का करो पालन। रूमी गेट पर लॉक डाउन के मद्देनजर लगे बैरियर पर दो दोपहिया पर सवार युवकों को रोक कर पास चेक करने पर भड़के युवक। चौकी की लाईट काटने की खुले आम पुलिस वालों को दी धमकी बिना हेलमेट भी थे दुपहिया सवार दोनों युवक। दोनों युवकों ने पुलिस पर बारबार पास देखने का लगाया आरोप और चौकी की बिजली काटने और धरना देने की कही बात जबकि पुलिस का कहना जो भी यहां से जितनी बार जायगा पास देखा जायेगा और यही आदेश है। वही मौके पर मौजूद एक दरोगा ने खुद दोनों युवकों के आगे हाथ जोड़कर उनसे पास दिखाने और हेलमेट लगाने की अपील। खुद को दोनों युवकों ने बताया बिजलीकर्मी ।

Comments