लोक निर्माण विभाग की गलती से किसी भो दिन हो सकती है बड़ी दुर्घटना।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 June, 2020 15:21
- 602

प्रकाश प्रभाव
मिर्जापुर न्यूज़
रिपोर्ट - अमित कुमार सिंह- बरैनी
लोक निर्माण विभाग की गलती से किसी भो दिन हो सकती है बड़ी दुर्घटना।
कछवां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा केवटा बीर में प्राथमिक विद्यालय प्रथम का मुख्य और एक मात्र रास्ता जो कि पी.डब्लयू.डी. के संरक्षण में आता है वह इतनी दयनीय स्थिति से गुजर रहा है कि वहां पैदल चलना भी दूभर हो गया है। वर्तमान ग्राम प्रधान श्री प्रवेश सिंह जी का कहना है कि इस रास्ते को ठीक कराने के लिए उन्होंने संबंधित विभाग में कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अभी तक ये सड़क बनवाई नहीं गई ।
इस मार्ग से ही ग्राम प्रधान के घर जाने का भी रास्ता है । कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कुछ अधिकारी एक साल पहले आए थे और नाप-जोख करके चले गए। ऐसा पहले भी दो-तीन बार हो चुका है । ग्राम प्रधान कीचड़ होने की वजह थोड़ी सफाई करवाये थे, लेकिन फिर बरसात हुई और कुछ दबंग लोगो ने इस रास्ते पर बड़े वाहन जैसे जे सी बी और ओवर लोड ट्रैक्टर दौड़ा कर इसे और खराब कर दिया।
ग्राम सभा की सारी बैठक और चौपाल इसी विद्यालय पर होती है। इस वजह से सभी ग्राम वासियों और सम्बन्धित अधिकारी , अध्यापक , सफाई कर्मी सभी को आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन संबंधित विभाग इस पर मूक दर्शक बना हुआ है।
Comments