लॉक डाउन का सख्ती से पालन के लिए प्रशासन सख्त बिना मास्क बाइक सवारों का किया गया चालान

लॉक डाउन का सख्ती से पालन के लिए प्रशासन सख्त बिना मास्क बाइक सवारों का किया गया चालान

prakash prabhaw news

लॉक डाउन का सख्ती से पालन के लिए प्रशासन सख्त बिना मास्क बाइक सवारों का किया गया चालान

17/07/2020

प्रतापगढ़ ब्यूरो

जितेंद्र कुमार वर्मा

पट्टी कस्बे में एसडीएम डीपी सिंह के अगुवाई में बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया गया। पट्टी एसडीएम डीपी सिंह ने बताया कि साप्ताहिक बंदी सरकार द्वारा शनिवार और रविवार निश्चित की गई है। लेकिन इसके अलावा अन्य दिनों में भी लोगों पर कुछ आंशिक प्रतिबंध लगाए गए सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क के घूमने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन लोग बेपरवाह तरीके से बाइक से घूम रहे हैं।

जो लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं इसीलिए यह सख्ती की गई है। उन्होंने कहा कि पट्टी तहसील के सभी थानों में इस संबंध में निर्देश दिया गया है। कि लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के टहलने वाले लोगों पर चालान किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार निर्धारित की गई है।

इसलिए इन 2 दिनों में  आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगी इस अवसर पर तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह मौजूद रहे पट्टी कस्बा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को जिम्मेदारी है कि खुद मास्क पहने और लोगों को इसके संबंध में जागरूक करें कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *