खेत में जानवर चराने को लेकर हुए विवाद में नाबालिग लड़की समेत तीन को लाठी से पीटा, मुकदमा दर्ज
- Posted By: Surendra Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 11 November, 2022 21:09
- 984

खेत में जानवर चराने को लेकर हुए विवाद में नाबालिग लड़की समेत तीन को लाठी से पीटा, मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट - सरोज यादव
मोहनलालगंज, लखनऊ।
मोहनलालगंज कोतवाली के सिसेंडी क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में खेत में जानवर चराने को लेकर हुए विवाद के दौरान विपक्षियों ने एक नाबालिग लड़की समेत उसकी मां व भाई को लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों व एक अज्ञात व्यक्ति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
पूरा मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी इलाके में स्थित त्रिलोक पुर गांव का है। जहाँ रहने वाले सीताराम की 16 वर्षीय पुत्री सविता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आज शुक्रवार को समय करीब तीन बजे चौपाई नाले के पास जानवर द्वारा खेत चर जाने को लेकर विपक्षी श्रीपाल ने अपनी पत्नी, बेटी व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर मुझे गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी से मुझे पीटने लगे तभी मुझे बचाने आई मेरी माँ सीतासती और भाई सरोज को भी जमकर मारा पीटा और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में मोहनलालगंज थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
Comments