किसानो की भूमि का रेट बढ़ाया जाए,वी एम सिंह जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 October, 2024 19:35
- 249

लखनऊ
किसानो की भूमि का रेट बढ़ाया जाए- वी एम सिंह ।
जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन।
रिपोर्ट - प्रशान्त सिंह
मोहनलालगंज लखनऊ राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिलाधिकारी की हुई वार्ता में सर्किल रेट बढ़ाने के लिए शीघ्र रिपोर्ट शासन को भेजने का आश्वासन दिया।मोहनलालगंज तहसील परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वी एम सिंह। ने आरोप लगाया कि सिर्फ बिल्डरों को फायदा पहुंचाया जा रहा है,प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर ने कहा कि जनपद की तहसीलों के उप निबंधन कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण करा लीजिए जिसमे जमीनें कितनी महंगी बिक रही है सरकार किसानो को औने पौने दाम देना चाह रही जो बिलकुल अनुचित है, जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ था कि जनपद के किसानो की भूमि का वर्ष 2014 में सर्किल रेट बढ़ाया गया था तब से महंगाई दिन प्रतिदिन कितनी बढ़ती जा रही है लेकिन किसानों की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ ,राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एम सिंह ने किसानों की भूमिका का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की थी, जिसमें विगत वर्ष 20 अगस्त 202 3 को खुजौली चौराहे पर लगभग 45 दिनों तक किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था किसान भारी बारिश के बीच भी अपनी मांगों पर अड़े रहे प्रशासन ने काफी मिन्नतें की कि धरना समाप्त करें लेकिन किसान अपनी मांगों से पीछे नहीं हटे आखिर में जिलाधिकारी से वार्ता के बाद निर्णय हुआ कि 6 माह में जमीनों का सर्वे कराकर सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी सर्किल रेट न बढ़ाये जाने से नाराज किसानों ने पिछले महीने सोमवार को तहसील में फिर धरना प्रदर्शन शुरू किया था जिसमें उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा एवं एसीपी राजेश वर्मा की किसान प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हुई कि जिलाधिकारी से बृहस्पतिवार को वार्ता करने का समय तय हुआ है ,राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वी एम सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी प्रताप बहादुर ,जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, एडवोकेट सरदार करनजीत सिंह आदि ने वार्ता की जिस पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सर्किल रेट बढ़ाने पर चर्चा करते हुए कहा कि जनपद की सभी तहसीलों के साक्ष्य एकत्र कर सर्किल रेट बढ़ाने के लिए रिपोर्ट शासन को भेजेंगे जिसमें अगली समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी राजस्व के नेतृत्व में 4 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर होगी इस मौके पर मंडल महामंत्री हरपाल वर्मा,अधिवक्ता सरदार करनजीत सिंह ,मंडल उपाध्यक्ष संतोष नारायण वर्मा, जिला मंत्री राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामनरेश वर्मा ,रामप्रसाद फौजी कोषाध्यक्ष, जिला प्रभारी रितेश सिंह आदि उपस्थित थे
Comments