शिवाय सेवा समिति ने बाजार में आए किसान व दुकानदारों को वितरित किया मास्क
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 June, 2020 22:58
- 1400

Prakash prabhaw news
शिवाय सेवा समिति ने बाजार में आए किसान व दुकानदारों को वितरित किया मास्क
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज के मऊ गांव में शिवाय सेवा समिति के तत्वाधान से मऊ गांव में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में आए दुकानदारों और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को मास्क वितरण करने के साथ उन्हें जागरूक किया गया वही समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार ने आए हुए किसान व दुकानदारों को अपने हाथों को हर एक घंटे पर धोने और आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया। वही समिति के,सचिव रंजीत यादव, मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, वह सदस्य योगेश गुप्ता एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे है।
Comments