ख़राब मौसम ने दी रावण को मोहलत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 October, 2022 19:18
- 568

ख़राब मौसम ने दी रावण को मोहलत
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुवायां,मौसम और सर्द हवाओं के चलते रुक-रुक कर हो रही बारिश ने रावण वध पर ब्रेक लगा दिया है।
पुवायां नगर में सैकड़ों वर्षो से चली आ रही रामलीला में एकादशी के दिन रावण वध की लीला का मंचन होता चला रहा है। रामलीला समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को होने वाली रावण वध की लीला अब मौसम साफ होने पर हो सकेगी। क्योंकि लगातार हो रही रिमझिम वारिस में रावण वध की लीला होना संभव नहीं है।
सूत्रों की मानें तो एकादशी को होने वाली यह रावण वध की लीला खराब मौसम के कारण इतिहास में पहली बार टली है।
Comments