मोहनलालगंज तहसील में वरासत उद्धरण व खतौनी शुद्धीकरण के 21 मामलों का हुआ निस्तारण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2022 10:17
- 1532

PPN NEWS
लखनऊ।
मोहनलालगंज तहसील में वरासत उद्धरण व खतौनी शुद्धीकरण के 21 मामलों का हुआ निस्तारण
विशेष कैम्प में वरासत के 20 व खतौनी का एक मामला निस्तारित
मोहनलालगंज लखनऊ।
रिपोर्ट-सरोज यादव।
मोहनलालगंज तहसील सभागार में विवादित/अविवादित वरासत एवं उद्धरण खतौनी में शुद्धिकरण के लिए शुक्रवार को लगाए गए विशेष कैंप में एसडीएम शुभी सिंह व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में 21 फरियादियों की शिकायत सुनकर मौके पर ही मौजूद कानूनगो व लेखपालों से त्वरित जांच कराकर सभी मामलों में तत्काल वरासत एवं उद्धरण खतौनी शुद्धीकरण कराकर खतौनी की कॉपी आवेदक को सौंपी।
इस बाबत एसडीएम शुभी सिंह ने बताया कि विशेष कैम्प में खतौनी शुद्धीकरण का एक और वरासत के 20 मामलों सहित कुल 21 मामलों का मौके पर ही जांच कराकर उनका निस्तारण किया गया तथा आवेदकों को खतौनी की कापी भी सौंपी गई।
वहीं तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि वरासत व उद्धरण खतौनी शुद्धीकरण का कार्य अभियान चलाकर प्रत्येक शुक्रवार को तहसील सभागार में विशेष कैम्प के जरिए अनवरत चलता रहेगा ताकि फरियादियों को तहसील व लेखपाल कानूनगो के चक्कर न लागाने पड़ें।
Comments