खनन माफिया कर रहे पीली मिट्टी का अवैध खनन जिम्मेदार मौन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 May, 2020 12:24
- 2801

खनन माफिया कर रहे पीली मिट्टी का अवैध खनन जिम्मेदार मौन
पी पी एन न्यूज
औंग/ फतेहपुर।
लाकडाउन होने पर भी खनन माफिया औंग थाना क्षेत्र के बड़ाहार गाँव के बाहर लगभग 500 मीटर आगे सगुनापुर व शिवराजपुर गाँव के नजदीक सड़क किनारे खनन माफिया स्थानीय पुलिस से सांठगांठ कर पिछले दो दिनों से जेसीबी द्वारा रात दिन पीली मिट्टी का अवैध खनन कर रहें हैं।
लेकिन जिम्मेदार इन खनन माफियाओं के खिलाफ बजाय कोई कार्यवाही सुनिश्चित करने के इन्हें मिट्टी के अवैध खनन की खुली छूट प्रदान किये हुए हैं।
क्षेत्रीय ग्रामीणों की माने तो इस अवैध खनन की शिकायत भी कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को यह कह कर टरका दिया कि ये राजस्व का मामला है।
जबकी राजस्व कर्मियों ने भी मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से करने का टरकाऊ जवाब देते हुए अपने कर्तब्यों की इति श्री कर ली।
किसी भी जिम्मेदार प्रशासनिक ने इन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई प्रभावी कदम उठाते हुए इन पर कानूनी शिकंजा कंसाना मुनाशिब नहीं समझा। इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों ने दबी जबान स्थानीय पुलिस के पास खनन की लगातार शिकायतें पहुँचने पर खनन माफियाओं को अपनी लोकेशन बदलने की सलाह देने का भी आरोप लगाया।
वहीं इन खनन माफियाओं के खिलाफ जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से इनके हौशले इस कदर बुलन्द हैं। कि वो लाकडाउन होने के बावजूद भी रात दिन कई कई जे सी बी लगाकर ना सिर्फ पीली मिट्टी का अवैध खनन कर शासन को लाखों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं। बल्कि इन खनन माफियाओं के हौशले इस कदर बुलन्द हैं कि वो बेरोकटोक मिट्टी ढुलाई में प्रयोग होने वाले वाहनों ट्रैक्टर, ट्रक व डंफरो को निकाल रहे हैं। लेकिन पुलिस इन वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
सूत्रों की मानें तो इन दिनों खनन माफियाओं ने पीली मिट्टी के अवैध खनन का हब बड़ाहार गाँव व उसके आस पास के क्षेत्र को चुना है। जहां वो बेरोकटोक दिन रात दर्जनों जे सी बी लगाकर पीली मिट्टी के अवैध खनन व ढुलाई का कार्य बदस्तूर जारी किये हुए हैं।
ग्रामीणों ने जब इस अवैध खनन की शिकायत 112 नम्बर पर औंग पुलिस से की तो पुलिस ने बजाय इन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही करने के शिकायतकर्ता को मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने की नसीहतें देते हुए फोन काट दिया।
लेकिन ग्रामीणों द्वारा औंग पुलिस से खनन माफियाओं द्वारा पीली मिट्टी के अवैध खनन किये जाने की बार बार शिकायतें करने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस की खनन माफियाओं से सांठगांठ की ओर भी इशारा करता है।
वहीं इस सम्बंध में जब जिलाधिकारी संजीव सिंह से बात की गई। तो उन्होंने मामला संज्ञान में ना होने की बात कहते हुए जाँच करवा खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
Comments