खण्ड विकास अधिकारी से नहीं सम्भल रहा है बिहार ब्लाक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 September, 2020 15:33
- 1754

प्रतापगढ़
08. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
खण्ड विकास अधिकारी से नहीं सम्भल रहा है बिहार ब्लाक
प्रतापगढ जनपद के बिहार ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी अमित सिंह से नहीं सम्भल रहा है खण्ड विकास कार्यालय साथ ही उन पर कमीशन लेकर कार्य पास करने का आरोप लगता रहा है उनकी कार्यशैली से नाराज होकर बहुत से प्रधानों ने उनकी कई बार प्रशासन मे शिकायत भी की साथ ही बताया गया कि बीडियो बिहार को कार्य का अनुभव नहीं है जिस कारण कार्यों का निर्णय नहीं ले पाते अपनी कमियों को छुपाने के लिए जिले के उच्च अधिकारियों का दबाब होने की बात कहते हैं।
क्या इस तरह एक जिम्मेदार पद पर बैठे ब्यक्ति को उच्च अधिकारियो का बहाना बता कार्यों का टाल मटोल करना चाहिए वैसे देखा जाए तो कार से चलने वाला ब्यक्ति व इनकम टैक्स अदा करने वाले को ये गरीब व पात्र कहते हैं जिससे कमीशन लेकर कई कार्य उसके पास किये हैं।
जबकि जीवन से संघर्ष करके दो जून की रोटी की ब्यवस्था करने वाले को आपात्र बतलाते हैं। मतलब साफ है कि कार वालों से इन्हे कमीशन मिलेगा व गरीब ब्यक्ति कहां से कमीशन देगा इस प्रकार कई सरकारी योजनाओं में गरीबों को आपात्र बता लूट मचाये हैं। सरकार द्वारा मोटी रकम तनख्वाह के रूप मे इन्हें मिलती है फिर भी गरीबों का हक खाने के लिए इन्हें कमीशन चाहिए शासन बिहारब्लाक के बीडियो के क्रिया-कलापों की जांच करवाकर उचित कार्यवाही करे।

Comments