क्विज 75 प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज तथा गांधी फैज़ ए आम कॉलेज में किया गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 August, 2022 21:04
- 572

क्विज 75 प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज तथा गांधी फैज़ ए आम कॉलेज में किया गया
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। माध्यमिक विद्यालयों के जूनियर व सीनियर वर्ग तथा महाविद्यालय स्तर की क्विज 75 प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज तथा गांधी फैज़ ए आम कॉलेज में किया गया जिसमें माध्यमिक के सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह तथा जूनियर वर्ग के सत्र का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने दीप प्रज्वलन एवं 1-1 चरण के प्रश्न पूछ कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश दीक्षित उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड द्वारा की गई। पर्यवेक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव का रहा तथा आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर अनिल कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ बरखा सक्सेना व डॉ विशाल पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज शाहजहांपुर अनुपमा मौर्य, आर्य महिला डिग्री कॉलेज के डॉक्टर आलोक दीक्षित व एसएस कॉलेज के डॉक्टर विकास खुराना शामिल रहे। डॉ धर्मवीर सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई। व्यवस्था में राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर के प्रेम शंकर सक्सेना महेंद्र कुमार राजन प्रजापति व मनीराम तिवारी का योगदान रहा। निर्णयको द्वारा निम्न टीमों का चयन किया गया।
महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर एस0एस0 कालेज की टीम, द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय तिलहर की टीम एवं तृतीय स्थान स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय पुवायां की टीम को मिला,
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर नगर क्षेत्र की टीम, द्वितीय स्थान पर वण्डा ब्लाक की टीम एवं तृतीय स्थान तिलहर की टीम को मिला,
इसी प्रकार जूनियर वर्ग में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कलान ब्लाक की टीम, द्वितीय स्थान पर तिलहर एवं तृतीय स्थान भावल खेड़ा की टीम को मिला।
Comments