कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग हुई सम्पन्न
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 May, 2020 21:01
- 2681

Prakash Prabhaw News
कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग हुई सम्पन्न
संवादाता अरविन्द मौर्या
हरदोई पिहानी कोतवाली में कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में पीस कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें बताया गया कि कोई धार्मिक आयोजन भीड़ भाड़ जगह पर ना करे। ईद के मद्देनजर रखते हुए सभी लोग अपने घर पर ही नमाज दूरी बनाकर पढ़े और ईद गले मिलकर ना मिले ,साथ ही में कोरोना के रोकथाम के लिए उन्होंने बताया कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें और हाथों को बार बार धुले।
पिहानी के सभी दुकानदारों की निर्देश दिए हैं कि सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ही दुकान खोले और दुकान पर बैठा दुकानदार मास्क लगाए हुए हो ,मास्क ना लगाए हुए और दुकान समय के अलावा खुले पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा और साथ ही साथ ये भी कहा कि खुद जागरूक हो और लोगो को भी जागरूक करे।
इस मौके पर कस्वा इंचार्ज रमेश वर्मा , एस एस आई कयूम खान ,कांस्टेबल असलम और समस्त पुलिस स्टाप ,पूर्व चेयरमैन डॉ शहीद खान,चैयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह,अवधेश रस्तोगी, रामदास कटियार, मुजाविर हुसैन ज़ैदी, अम्मार ज़ैदी,नीरज सिंह,अरुण गुप्ता,निर्भय मिश्रा,मो असद,विमलेश तिवारी, धीरज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।।
Comments