क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा को वोट दें: मुन्ना लाल वर्मा

क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा को वोट दें: मुन्ना लाल वर्मा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा को वोट दें: मुन्ना लाल वर्मा

शाहजहांपुर। निगोही विकास खंड निगोही के ग्राम पंचायत चक बरैचा के पूर्व प्रधान मुन्ना लाल वर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों एवं अपने सभी लोधी भाइयों से अपील की है की कल 14 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर सलोना कुशवाहा को कामयाब बनाने का काम करें। तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा पर तीखे बाण छोड़ते हुए कहा कि तिलहर विधायक बहुत ही भ्रष्ट आदमी है इनको हर काम में दलाली चाहिए । इन्होंने अपनी बिरादरी के लोगों को कभी ऊपर नहीं उठने दिया बेटे को ब्लॉक प्रमुख बनाया प्रधान बनाया और अब चेयरमैन बनाने की तैयारी है। मैं प्रधान रहा मुझे कितना परेशान किया मैं जानता हूं और मैं ही नहीं मुझ जैसे निगोही विकासखंड में 50सो और भी ऐसे प्रधान हैं जिन्हें उन्होंने जानबूझकर हरबाया सभी प्रधान भाइयों से भी अपील करता हूं की जिसने आपको हरवाया है। आप उनको हरवाने का काम करें। तिलहर विधानसभा में रोशन लाल वर्मा ने ना जाने कितने घर बिगाड़े और कितनों को बर्बाद किया। रोशन लाल वर्मा को हर काम में दलाली चाहिए इस काम को बंद करने के लिए आपको तिलहर में बदलाव लाना होगा और यह बदलाव जब होगा जब आप कमल का फूल के सामने वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करके सलोना कुशवाहा को मजबूत बनाएंगे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *