किशनपुर ऐरई चौकी की भूमि की हुई पैमाइश
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 June, 2020 07:29
- 1799

किशनपुर ऐरई चौकी की भूमि की हुई पैमाइश
पी पी एन न्यूज
खागा/फतेहपुर
अपराध मे रोकथाम के उद्देश्य से धाता थाना क्षेत्र की किशनपुर गांव की अबादी लगभग चौदह सौ के आस पास है।
चौकी की भूमि की पैमाइश किशनपुर गांव मे पम्प कैनाल पास राजस्व टीम मौजूदगी मे 0.2110 हेक्टेयर भूमि पैमाइश की गई लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अजय पाल ने बताया की लगभग अठासी लाख रुपये का बजट आया हुआ है बहुत ही सुंदर चौकी का निर्माण होगा ।
मुख्य रूप से चौकी प्रभारी किशनपुर ब्रजेश गौतम,कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, विंध्यवासिनी पटेल ,रामसूरत मोर्या, राजस्व कर्मचारी सुरभूप चन्द्र, रमाकांत त्रिपाठी,ग्राम प्रधान बसन्ती देवी ,रामकरन निसाद, आदि लोग मौजूद रहे।

Comments