किसी मतदाता का वोटर आई0डी0 कार्ड पुराना है तो वह फोटो युक्त अन्य मान्य आई0डी0 अपने साथ लेजाकर मतदान कर सकता है- जिला अधिकारी

किसी मतदाता का वोटर आई0डी0 कार्ड पुराना है तो वह फोटो युक्त अन्य मान्य आई0डी0 अपने साथ लेजाकर मतदान कर सकता है- जिला अधिकारी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

किसी मतदाता का वोटर आई0डी0 कार्ड पुराना है तो वह फोटो युक्त अन्य मान्य आई0डी0 अपने साथ लेजाकर मतदान कर सकता है- जिला अधिकारी


शाहजहाँपुर। आज नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का अयोजन किया गया।  जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में मतदान के दिन मॉकपोल की व्यवस्था मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पहले प्रारंभ होगी तथा सभी राजनैनितक दलो के बूथ एजेंट मतदान के दिन 1 घण्टा 30 मिनट पूर्व मतदान स्थल पर पहुचेगें। कोई भ्रम या संदेह न हो इसके लिये जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसी ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीन जो प्रयुक्त न हुयी हों ऐसी अप्रयुक्त (रिजर्व) मशीन डी0 श्रेणी में तथा मॉकपोल के लिये प्रयुक्त ई0वी0एम0 मशीन को सी0 श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है और यह मशीने वी0वी0पैट वेयर हाउस मघईटोला, शाहजहाँपुर में जमा कराई जायेगीं तथा वास्तविक मतदान में प्रयुक्त ई0वी0एम0/वी0वी0पैट को ए0 श्रेणी में तथा वास्तविक मतदान के दौरान खराब हुयी ई0वी0एम0/वी0वी0पैट को बी0 श्रेणी में रखा गया है और यह मशीने सेन्ट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन मण्डी, रोजा, शाहजहाँपुर में बनाये गये स्ट्रोंग रूम में जमा करायी जायेगी। उन्होने बताया कि 252 क्रिटिकल बूथो पर वीडियोग्राफी तथा 1322 बूथो पर वेव कास्टिंग करायी जा रही है। कोविड हेल्प डेस्क, ग्लव्स, फेस मास्क की व्यवस्था तथा बीमार, बिकलांग या सीनियर सिटीजन हेतु 37 एम्बूलेन्स जो प्रत्येक विधानसभा के लिये 06-06 आवटिंत की गयी है तथा 538 ब्हीलचेयर की भी व्यवस्था है। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि वह निर्भीक, निष्पक्ष होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। उन्होने वर्ता में बताया कि यदि किसी मतदाता का वोटर आई0डी0 कार्ड पुराना है तो वह फोटो युक्त अन्य मान्य आई0डी0 अपने साथ लेजाकर मतदान कर सकता है। मतदाताओं के सहयोग के लिये माइक्रो ऑवजर्वर भी लगाये गये है जो किसी भी शिकायत या असुबिधा का तत्काल संज्ञान लेगें। जिलाधिकारी ने जनपद में आये हुये सभी बाहरी व्यक्तियों को हिदायत दी है कि वह जिला छोड़ दें। जिलाधिकारी ने बताय कि आज शाम 05ः00 बजे के बाद कोई भी चुनाव प्रचार प्रतिबन्धित कर दिया गया है यदि उल्लंघन पाया जाता है तो सम्बन्धित के बिरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पत्रकार वार्ता को पुलिस अधीक्षक एस0आनन्द ने संबोधित करते हुये कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर आधा सेक्सन अर्ध सैनिक बल तैनात किये जा रहे है तथा बड़े केन्द्रो 1.5 सेक्सन अर्ध सैनिक बलों की तैनाती रहेगी जनपद का पुलिस बल सिर्फ बैरियर, भीड़ प्रबन्ध इत्यादि व अन्य बाहरी व्यवस्था को ही देखेगा तथा मतदान केन्द्र पूर्णतः बहार से आये अर्ध सैनिक बलो के नियंत्रण में रहेगें उन्होने सभी राजनैतिक दलों को अपने बस्ते मतदेय स्थलों से 200 मी0 दूर लगाने को कहा तथा उन्हे यह बताय कि इन पर पार्टी का कोई चिन्ह, झण्डा, बैनर या प्रत्याशी का नाम नही लगाना है और न ही भीड़ जमा होने देना है। बैठक में आये हुये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह ऐसे एजेन्ट बनाए जो बीच में बूथ छोड़कर न जाये उन्होने कहा कि सिर्फ मतदाता की सुविधा हेतु ही यह सभी व्यवस्थाए बनायी गयी है। उन्होने किसी भी मतदाता को अपने निजी वाहन से मतदेय स्थल पर न आने का आग्रह किया है, जिससे कि अव्यवस्था उत्पन्न न हो और शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित जनपद के पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *