कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 63 हुई जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 May, 2020 11:22
- 2405

prakash prabhaw news
गौतम बुध नगर
कोरोना वाइरस के बढ़ते मामलो के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 63 हुई जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है
Report - Vikram Pandey
गौतम बुध नगर में कोरोना वाइरस के बढ़ते मामलो के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। ये जिले कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जो कंटेनमेंट जोन कि लिस्ट जिला प्रशासन ने जारी कि है, इनमे से 37 कंटेनमेंट जोन फर्स्ट कैटेगरी के हैं, जबकि 26 कंटेनमेंट जोन सेकंड कैटेगरी के हैं। यह इसके अलावा जिले को रेड जोन भी घोषित किया गया है, जिसके कारण लॉक डाउन के दौरान शहरवासियो कई पाबंदियां और बंदिश लगाई गई हैं।
जिला प्रशासन ने जो नए कंटेनमेंट जून की सूची जारी की है उसको लॉक डउन 4 की गाइडलाइन के मुताबिक बनाया गया है। फर्स्ट कैटेगरी के कंटेनमेंट जोन का दायरा ढाई सौ मीटर तय किया गया है। जबकि सेकेंड कैटेगरी के कंटेनमेंट जो उनका दायरा 500 मीटर तय किया गया है। डीएम सुवास एलवाई ने यह बताया कि इन सभी कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ विभाग की गतिविधियां चल रही हैं इनको सेनेटाइज़ किया जा रहा है, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में निवास कर रहे लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहां रह रहे लोगों को सीलिंग और लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना पड़ेगा। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन हुए बहुत जरूरी होने पर घर से निकले तो माक्स का अवश्य लगाएं, जिससे कि इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सके ।
Comments