करन चौराहे मे मिला एक करोना पॉजिटिव मरीज करन चौराहा हुआ सील
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 July, 2020 09:29
- 1594

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 3 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
करन चौराहे मे मिला एक करोना पॉजिटिव मरीज करन चौराहा हुआ सील
सराय अकिल कौशाम्बी
चायल तहसील के सराय अकिल कस्बे के करन चौराहे पर रहने वाले रोहित कुशवाहा पुत्र कमलेश कुशवाहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है यह दिल्ली से चल कर कुछ दिन पहले करन चौराहा सराय अकिल स्थित अपने घर वापस आये थे कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन ने करन चौराहे को पूरी तरह से सील कर दिया है।
Comments