कनकहा शारदा सहायक नहर पर बनी रेलिंग विहीन पुलिया, दे रही मौत को दावत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 May, 2022 19:29
- 657

PPN NEWS
कनकहा शारदा सहायक नहर पर बनी रेलिंग विहीन पुलिया, दे रही मौत को दावत
अनगिनत हादसों के बाद भी नहीं चेत रहे जिम्मेदार अधिकारी
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा कनकहा के मजरे रंजीत खेड़ा के निकट शारदा नहर पुलिया की रेलिंग पिछले तीन साल से अधिक समय से छतिग्रस्त हो गई है। संकरा पुल व टूटी सड़क होने के कारण कभी भी कोई बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता है ग्रामीणों ने कई बार पुलिया को दुरुस्त करने की मांग भी की है लेकिन संबंधित अधिकारीयों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम सभा कनकहा के मजरे रंजीत खेड़ा होकर नगराम तक के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को जाने के लिए लोगो को शारदा नहर पर बनी पुलिया से जाने में ज्यादा सुविधा होती है। लखनऊ-रायबरेली हाइवे से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित इस रेलिंग विहीन पुलिया से होकर रोजाना हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं जिनमें मोहनलालगंज क्षेत्र के स्कूलों व अन्य व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में जाने वाले स्कूली बच्चे, दैनिक मजदूर और सरकारी गैरसरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी व क्षेत्रीय बाजारों में आने वाले किसान शामिल हैं उनका आवागमन रोजाना सुबह से शाम तक व देर रात तक होता है इसी रेलिंग विहीन पुलिया से होता है। ग्रामीणों की माने तो इस लिंक मार्ग पर भारी वाहन, ट्रैक्टर ट्राली, चौपहिया व दोपहिया समेत साइकिल व पैदल यात्रा करने वाले लोग अपनी जान हथेली पर लेकर गुजरते हैं।
इस बाबत राम कुमार तिवारी, संतोष जायसवाल, राजीव यादव, जितेन्द्र कुमार, राम जी यादव, रहमत अली, नन्हकऊ रावत, विनय कुमार व मूल चन्द्र रावत आदि ने बताया कि लखनऊ मोहनलालगंज, निगोहां और नगराम जाने के लिए दो पहिया व चार पहिया वाहन शॉर्टकट के लिए इसी पुलिया से होकर आवागमन करते हैं। पूर्व में अनगिनत हादसे हो चुके हैं लोग रेलिंग विहीन पुलिया से गुजरते वक्त अपने हाथ पैर तुड़वा चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार आंख मूंद कर बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नहर पुलिया की रैलिंग कई सालों से टूटी पड़ी है और सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिया की रेलिंग को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्चधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। गौरतलब है कि संबंधित विभाग, तहसील और विकास खंड क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
Comments