हिन्दू नेता की पत्नी से किये वादे नही हुए पूरे
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 January, 2022 23:16
- 1920

PPN NEWS
लखनऊ।
हिन्दू नेता की पत्नी से किये वादे नही हुए पूरे
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
लखनऊ।बहू चर्चित हत्याकांड हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी जिनकी हत्या के तार गुजरात से मिले हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी कट्टर हिंदू व ब्राह्मण चेहरा थे जो कि आर एस एस पर की गई एक नेता द्वारा अनैतिक टिप्पणी का जवाब दिया। जिसके बाद चर्चा में आए और आर एस एस की तरफदारी कर वह एक ब्राह्मण हिंदूवादी चेहरा बनकर उभरे।
कमलेश तिवारी द्वारा अनैतिक टिप्पणी पर समाजवादी शासनकाल में इनके ऊपर रासुका लगा कर जेल भेज दिया गया। जिसके बाद बीजेपी शासन काल में सुरक्षा के अभाव में इनके ऊपर इनके घर मुख्य कार्यालय में इनकी हत्या हो गई । जिसके बाद ब्राह्मण वह हिंदूवादी चेहरा के रूप में इनकी धर्मपत्नी ने हिंदू समाज पार्टी की कमान संभाली।
उत्तर प्रदेश शासन ने परिवार से वादे किए थे कि जल्द से जल्द दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई होगी और मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा व बड़े पुत्र को सरकारी नौकरी देने का भी वादा योगी सरकार ने किया था।
परंतु अभी तक वह वादे पूरे नहीं हुए हैं । जिनको लेकर हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला व ब्राह्मण का चेहरा बन कर उभरी किरण तिवारी ने 10 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे विधान भवन के सामने धरना देने की बात कही है और साथ ही यह बताया कि योगी सरकार में महिला व ब्राम्हण पर अत्याचार हुए हैं।
आगामी चुनाव में यही 50% आबादी व 10% ब्राह्मण मिल कर बताएंगे अगर उचित न्याय ना मिला तो कमलेश तिवारी जी की बनाई हुई पार्टी एक दिन सत्ता में आकर महिला व अन्य वर्गो के लिए सदैव काम करने का संकल्प लेगी ।
Comments