कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जनपद के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 August, 2022 17:04
- 560

कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जनपद के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जनपद के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को अवगत कराते हुये कहा कि गांधी भवन सभागार की मरम्मत तथा शहीद उद्यान पार्क के सौंदर्यीकरण के संबंध में माननीय मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी भवन में बैठक संपन्न हुई थी जिसमें शहीदों की नगरी जनपद शाहजहांपुर की सुप्रसिद्ध धरोहरों में से एक गांधी भवन के क्षतिग्रस्त होने को लेकर माननीय मंत्री जी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था की जनपद के सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यक्रमों को आयोजित करने का यह एक प्रमुख स्थल है, जहां पर सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के प्रचार प्रसार सहित समय-समय पर विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। गांधी भवन के कायाकल्प हेतु उन्होंने उसके मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए इसे जल्द से जल्द पुनः व्यवस्थित रूप देने के निर्देश दिए थे, जिसमें समिति के संसाधानों के साथ जिला प्रशासन एवं संस्थाओं के सी0एस0आर0 फण्ड के प्रयोग किये जाने का प्रस्ताव किया गया था।
इसी क्रम में आज जनपद के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ सीएसआर फंड से शहीद उद्यान पार्क एवं गांधी भवन के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को अवगत कराते हुए कहा कि जिला प्रशासन अपने उपलब्ध संसाधनों से उक्त दोनों ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण किए जाने का कार्य करवाने जा रहा है, इसमें बैंकों के सी एस आर फंड का सहयोग भी अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स से अपेक्षा की कि वह प्रकरण को अपने सक्षम अधिकारी के संज्ञान में लाते हुए शीघ्र पत्राचार कर सी एस आर फंड उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे गांधी भवन सभागार एवं शहीद उद्यान पार्क के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराया जा सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम सेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह, लीड बैंक मैनेजर दीपक चन्द्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं बैंको के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments