कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये

कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये


शाहजहाँपुर।  जिला समाज कल्याण अधिकारी रजेश कुमार ने बताया कि  वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये आवेदन करने एवं छात्रवृत्ति वितरण तथा अन्य कार्याे हेतु तृतीय चरण की समय-सारिणी जारी की गयी है सन्देहास्पद डाटा को कारणो सहित छात्र, विद्यालय के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाइन सबमिट किया जाने का दिनांक 11 फरवरी, 2022 से 21 फरवरी, 2022 तक है तथा छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्ड कापी समस्त वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना । आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बत 24 फरवरी, 2022 तक है व छात्र द्वारा सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं सलग्न अभिलेखों से छात्र छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने का दिनांक 12 फरवरी, 2022 से 28 फरवरी, 2022 तक है। उन्होने कहा है कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं उनमें अध्यनरत छात्र/छात्रायें उपरोक्तानुसार तृतीय चरण हेतु निर्गत समय सारिणी के अनुसार अपने स्तर पर अपेक्षित कार्यवाही समयबद्ध करना सुनिश्चित करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *